Blog
बुलंदशहर: यूपी में पहली बार चोरी के धन से खरीदे गए बाइक और मोबाइल नीलाम। 2 लाख 1 हज़ार में बाइक और 16 हज़ार में नीलाम हुआ मोबाइल फ़ोन।
धर्मेंद्र कुमार बुलंदशहर
8 अगस्त को अनाज व्यापारी के यहां से नौकर ने चोरी किये थे 5 लाख रुपये।
सिकंदराबाद पुलिस ने आरोपी से 1 लाख बरामद करते हुए जेल भेजा था अभियुक्त।

अभियुक्त द्वारा चोरी किये गए धन से ही खरीदे गए थे बाइक और मोबाइल।
मुकदमें के वादी पीड़ित व्यापारी के सुपुर्द किया जाएगा नीलामी से मिलने वाला पैसा।

एसडीएम संतोष जगराम, सीओ पूर्णिमा सिंह और कोतवाल रवि रत्न सिंह की मौजूदगी में सिकंदराबाद थाने में हुई नीलामी।
सीजेएम बुलंदशहर के आदेश के अनुपालन में डीएम सीपी सिंह के आदेश पर हुई नीलामी।









