
आज वेद नागर राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ रक्षा हिन्दू दल के नेतृत्व में दादरी नगर मे सैकड़ों लोगों को साथ लेकर बंगलादेश मे हिनदूओ पर हो रहे अत्याचार के खिलाप पैदल मार्च निकालकर उपजिलाधिकारी महोदया को राष्ट्रपति के नाम कठोर कारवाई का ज्ञापन देकर विरोध प्रदर्शन किया

वेद नागर ने कहा बंगलादेश मे हिन्दूओ को ज़िंदा जलाया जा रहा जिसे किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे बंगलादेश को आतंकवादी मुस्लिम देश घोषित किया जाये वेद नागर ने कहा बंगलादेश के अन्दर हिनदूओ पर हो रहे अमानवीय, संगठित व निरंतर अत्याचारों के विरुद्ध सनातनी समाज एक हो चुका है बंगलादेश में जिस प्रकार रोज़ाना हिन्दुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं हिन्दुओं को ज़िन्दा जलाया जा रहा है, हत्या, लूट, मारपीट कर घर जलाए जा रहे हैं, बहन-बेटियों के साथ बलात्कार, जबरन धर्मांतरण/लव जिहाद जैसी घटनाएँ हो रही हैं

ओर दुनिया में कोई बोलने को तैयार नही है इसके बावजूद अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चुप्पी भी पीड़ित हिन्दू समाज के घावों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है।वेद नागर ने कहा यह स्थिति अब केवल किसी एक देश की आंतरिक समस्या नहीं रही, बल्कि मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन के साथ-साथ क्षेत्रीय स्थिरता और भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से भी सीधे जुड़ चुकी है। सनातनी समाज इसे अब और सहन करने को तैयार नहीं है

जिसमें हमारी मुख्य माँग है।
1 बांग्लादेश में हिन्दुओं की जान-माल, धार्मिक स्वतंत्रता और सम्मानजनक जीवन की सुरक्षा हेतु तत्काल भारत की केन्द्रीय सुरक्षा भेजी जाये और सत्यापनयोग्य अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप कराया जाए।
2. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों की स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जाँच (UN/UNHRC स्तर पर) कराई जाए और दोषियों की जवाबदेही तय की जाए।
3. बांग्लादेश सरकार पर कठोर कूटनीतिक दबाव भारत सरकार से बनाया जाए ताकि अल्पसंख्यक-सुरक्षा के ठोस, लिखित और लागू किए जाने योग्य उपाय तुरंत लागू हों।

4. भारत की आंतरिक सुरक्षा को प्रभावित करने वाली किसी भी प्रकार की अवैध घुसपैठ, उग्रवादी गतिविधि और आतंकवादी नेटवर्क के विरुद्ध शून्य-सहनशीलता के साथ तत्काल रोहिगा बंगलादेशी मुसलमानो को कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित कर बहार खदेड़ा जाए।
5. देश की जनसांख्यिकीय स्थिरता, सामाजिक संतुलन और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विषयों पर संवैधानिक दायरे में प्रभावी और कठोर कानून तत्काल लागू कर जनसंख्या नियंत्रण क़ानून भारत में लागू किया जाएँ।
6. पीड़ित हिन्दू परिवारों के लिए मानवीय सहायता, पुनर्वास और अंतरराष्ट्रीय संरक्षण के व्यावहारिक विकल्प सुनिश्चित किए जाएँ।

72 घंटे में दादरी समेत पुरे जिला गौतमबुद्धनगर नगर से बँगला ओर आसाम की आधार कार्ड की आइडी के सभी रोहिंग्या ओर बांग्लादेशी रोहिंग्या को तत्काल खदेड़ा जाये।
साथ मे दंडी स्वामी नागेन्द्र गिरि महाराज अशोक भाटी बंटी गूर्जर नरेनंदर नागर राजीव सिंघल मदन भाटी लखन गूर्जर जगदीश फौजी सौरभ शर्मा समीर भाटी पपपू पहलवान प्रमोद भाटी डा० नवीन समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।









