थाना बादलपुर पुलिस द्वारा वर्ड सोल्यूशन कम्पनी के वेयरहाउस के मोबाईल पार्सल में से धोखाधडी कर मोबाईल निकाल लेने वाले 01 नफर वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से धोखाधडी कर निकाले गये कुल 10 अदद मोबाईल बरामद ।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
घटना का संक्षिप्त विवरणः
थाना बादलपुर पुलिस द्वारा दिनांक 04.01.2024 को चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन, तलाश वांछित अपराधी के दौरान थाना हाजा के मु0अ0सं0 354/2023 धारा 406/420/411 भादवि में वांछित 01 नफर अभियुक्त राजन पुत्र मुनेश निवासी मोदीपुरम

मोदीपुरम जिला मेरठ उम्र 29 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर दुजाना गेट से दुजाना गांव की ओर करीब 200 मीटर दूरी से एक बारगी दबिश देकर समय करीब 12.40 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से कम्पनी के मोबाईल पार्सल में से अमानत में ख्यानत कर निकाले गये कुल 10 अदद मोबाईल बरामद किये गये ।
कार्यवाही का विवरणः
थाना बादलपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार थाना हाजा के मु0अ0सं0 354/2023 धारा 406/420/411 भादवि में वांछित 01 नफर अभियुक्त राजन पुत्र मुनेश निवासी मोदीपुरम थाना मोदीपुरम जिला मेरठ उम्र 29 वर्ष को कुल 10 अदद निकाले गये मोबाईलो के साथ गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड हेतु पेश किया जा रहा है ।
अपराध करने का तरीकाः
अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जो अच्छेजा ग्राम थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर स्थित वर्ड सोल्यूशन कम्पनी में माल ढोने वाली गाड़ी चलाने का काम करता था और माल ढोने वाली गाड़ियो में से माल को ले जाते समय रास्ते में पैकेट खोलकर कुछ मोबाईल निकालकर शेष पैकेटों को उसी तरह सील पैक करके उसे गन्तव्य स्थान तक पहुंचा देता था तथा निकाले गये मोबाइलों को अपने पास रखते था और फिर उन निकाले हुये मोबाइलों को अपने जानने वाले लोगों को चलाने के लिये दे देता था ।









