जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में ई-लॉटरी के माध्यम से आबकारी विभाग की अवशेष दुकानों का हुआ आवंटन
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
ई-लॉटरी के माध्यम से आबकारी विभाग की 2 दुकानों का हुआ आवंटन
गौतम बुद्ध नगर 30 जनवरी, 2024
जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आबकारी विभाग की अवशेष दुकानों का ई लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया गया। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में आज जिन आबकारी दुकानों का आवंटन किया गया है, उसमें रसूलपुर देसी शराब, सिदीपुर बीयर की दुकान सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि सिदीपुर बियर की दुकान के लिए 44 आवेदन, रसूलपुर देसी शराब की दुकान के लिए 06 आवेदन आवेदन प्राप्त हुए, इस प्रकार कुल 50 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 2 लोगों का ई-लाटरी के माध्यम से दुकान के लिए चयन किया गया। इस अवसर पर आबकारी विभाग द्वारा नामित अधिकारी अरविंद सिंह, पुलिस के अधिकारी गण, आबकारी विभाग के संबंधित अधिकारी गण एवं आवेदनकर्ता उपस्थित रहे।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर









