Blog

केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार एनटीपीसी दादरी में सतर्कता जागरुकता सप्ताह-2024 का आयोजन 28 अक्टूबर 2024 से 03 नवंबर, 2024 के दौरान किया जा रहा है। इस वर्ष सतर्कता जागरुकता सप्ताह की थीम है- ‘‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’’।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) श्री के सी मुरलीधरन ने कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा ग्रहण करवाई। इस प्रतिज्ञा के द्वारा श्री मुरलीधरन ने कर्मचारियों का आहवान करते हुए कहा कि जीवन के सभी क्षेत्रों में सदैव ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होकर भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में साथ देना चाहिए। श्री मुरलीधारन ने कहा कि देश की आर्थिक राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है जिसे एक साथ मिलकर समाप्त किया जाना आवश्यक है।

कार्यक्रम में उपस्थित महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं ईधन प्रबंधन) श्री एन एन सिन्हा ने सतर्कता जागरुकता सप्ताह के अवसर पर जारी राष्ट्रपति महोदया, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी का संदेष पढा।

कार्यक्रम में महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री गुरुप्रसाद सिंह, महाप्रबंधक (युएफएससी) श्री नवनीत गोयल, उप महाप्रबंधक (विजिलेंस) श्री अमित कुमार, विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों सहित कमांडेंट (सीआईएसएफ) श्री आर पी सिंह तथा सीआईएसएफ स्टाफ आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

सतर्कता जागरुकता सप्ताह के अंतर्गत समीवर्ती गांवों में ग्राम सभा; वेंडर सम्मेलन, पोस्टर मेकिंग, निबंध एवं नारा, वाककला तथा क्विज आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कर्मचारी, उनके परिवार के सदस्यगण, विद्यार्थी आदि हिस्सा ले सकेंगे। कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक (विजिलेंस) श्री अमित कुमार ने सभी उपस्थित लोगों से सभी प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक हिस्सा लेने का अनुरोध किया।

Related Articles

Back to top button