अकल्पनीय शानदार अद्भुत प्रोग्राम का आयोजन गढ़मुक्तेश्वर काली मंदिर में किया गया
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
जिसमें अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा के तत्वाधान में समाज में अपनी विशिष्ट योग्यता रखने वाले उद्योगपतियों शिक्षाविदों सैनिक कर्मियो समाज में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले परम आदरणीय देवतुल्य जनों को गर्म चादर और फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया

जिसमें मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के बाद सैकड़ो की संख्या में देवतुल विप्र सम्मिलित हुए 251 परम विशिष्ट सज्जनों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता डिग्री कॉलेज से रिटायर्ड प्रधानाचार्य सतीश दत्त शर्मा ने की उन्होंने बच्चों की शिक्षा पर अपनी बात केंद्रित की कार्यक्रम में हरियाणा से आए

प्रसिद्ध उद्योगपति पंडित तेज प्रकाश वशिष्ट ने कहा की कोई ब्राह्मण बेरोजगार है तो उसको मैं अपनी कंपनी में रोजगार दूंगा उनके साथ आईबीसे रिटायर्ड अधिकारी मुकेश चांद वशिष्ठ भी थे डॉक्टर हर्षवर्धन जी ने अनुशासन और सनातन धर्म के प्रति आसक्त होने के लिए कहां प्रसिद्ध शिक्षाविद श्री कमलेश कुमार गौड़ जीने शिक्षा के

प्रति समर्पण होने के लिए कहा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष परशुराम सेना पंडित सुनील शर्मा कोषाध्यक्ष पंडित सुनील शर्मा महामंत्री गंगा सभा आरती विष्णु नागर डॉ हर्षवर्धन शर्मा मनोज lic अरुण शर्मा हैदरपुर पंडित संजीव शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष खेमचंद शर्मा नितेश शर्मा कपिल शर्मा प्रेम स्वीट्स उमेश सेनरा मुकेश शर्मा पावटी भुवनेश्वर कुमार आदि का विशिष्ट योगदान रहा और मैं महेश चंद शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा राहृदय की गहराइयों के साथ आभार व्यक्त करता हूं और उनके किए गए परिश्रम के लिए उन्हें साधुवाद देता हूं आयोजन के लिए साधुवाद देता हूं









