थाना बिसरख पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

*कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 07.09.2025 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्या करने वाला अभियुक्त इकरार सैफी उर्फ मोटा पुत्र फकीरा सैफी को पैरामाउण्ट चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से मृतक नसीम का आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पेन कार्ड, फोटों व मोटर साइकिल की चाबी बरामद की गई है।
*घटना का संक्षिप्त/ पूछताछ का विवरण-*
अभियुक्त इकरार सैफी उर्फ मोटा व मृतक नसीम दोनों चचेरे भाई थे। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि दोनों लोग शादीशुदा थे, ग्राम ऐमनाबाद में करीब 04 वर्ष से किराये के मकान में अलग-अलग कमरें रहते थे व दोनो अलग-अलग कारपेन्टर का कार्य करते थे। अभियुक्त ने बताया कि मृतक नसीम द्वारा अभियुक्त की पत्नी के मोबाइल फोन पर अलग-अलग नम्बर पर विडियो कॉल कर बात करने का प्रयास किया जाता व गांव जाने पर उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता था। अभियुक्त ने बताया कि उसने मृतक नसीम को काफी समझाया गया लेकिन वो नही माना। दिनांक 02.09.2025 को मैं ऐमनाबाद में नाले के पास क्रिकेट के मैदान में था, तभी मेरी पत्नी का फोन आया कि मृतक नसीम द्वारा उसे अब भी अलग-अलग नम्बरों से विडियो कॉल कर परेशान किया जा रहा है, जिससे मुझे गुस्सा आया और मैनें नसीम को कॉल कर कही जाने के बहाने से क्रिकेट मैदान बुला लिया। मृतक नसीम अपनी मोटरसाइकिल से क्रिकेट मैदान में आ गया और हम जलपुरा गांव से पहले बिजलीघर के पास पहुंचे तो मोटरसाइकिल को रोककर खड़ी कर दी। अभियुक्त, नसीम से ये कहते हुए मेरी घरवाली को फोन करके क्यों परेशान करता है, नसीम से उसका फोन मांगने लगा तो फोन न देने को लेकर दोनों में धक्का मुक्की होने लगी व अभियुक्त द्वारा नसीम उपरोक्त का गला पकड़कर जमीन पर पटक दिया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी व उसकी जेब से पर्स (जिसमें नसीम का आधार कार्ड, वोटरकार्ड, पेन कार्ड व फोटों थे) को निकालकर शव को पास में नाली में ढकेल दिया था।