थाना इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा माफिया रणदीप भाटी गैंग का 10,000/- रूपये का इनामी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 18/12/2024 को ग्राम मोतीपुर मे सैनिक फार्म हाउस पर थार कार सवार युवकों द्वारा फार्म हाउस के केयर टेकर के साथ मारपीट की गयी थी व जान से मारने कि नियत से फायरिंग की गयी थी जिसके संबंध मे थाना इकोटेक प्रथम पर अभियोग पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 20.01.2025 को थाना इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये उपरोक्त अभियोग मे वांछित 10000 रूपये/- के इनामिया अभियुक्त अमन भाटी पुत्र सत्यवीर भाटी को घरबरा अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया है।
*अपराध करने का तरीका*
गिरफ्तार अभियुक्त अमन भाटी रणदीप भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य भूपेंद्र का सहयोगी सदस्य है जो निरंतर संगठित अपराध मे लिप्त था जो गैंग बनाकर अवैध उगाही करना, रंगदारी मांगना, अवैध रूप से जमीनो पर कब्जा करना व अवैध रूप से निर्माण कार्यों के ठेके लेना आदि गतिविधियों मे सम्मिलित था।









