थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से कुल 42 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व तस्करी में प्रयुक्त ट्रेवल्स बस बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 28.02.2024 को थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से अवैध शराब की तस्करी करने वाला एक अभियुक्त संतोष कुमार झा पुत्र हरीश चन्द्र झा को थाना क्षेत्र के एसोटेक बिल्डिंग के पीछे खाली पडे प्लाट, ग्राम छलैरा सेक्टर-44, नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त के कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब 20 पेटी रॉयल ग्रीन, 12 पेटी रॉयल चैलेन्जर्स, 4 पेटी रॉयल स्टैग, 3 पेटी सिग्नेचर, 3 पेटी ब्लेन्डर प्राइड अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का कुल 42 पेटी (504 बोतल) व 01 अशोक लीलैन्ड मार्का शिव महिमा ट्रेवल्स बस रजिस्टेशन न0 यूपी 51 एटी 9008 बरामद की गई है।
*अपराध करने का तरीकाः*
अभियुक्त, शिव महिमा ट्रेवल्स बस नं0 यूपी 51 एटी 9008 से नोएडा से बिहार के लिए सवारी ले जाने का कार्य करता है तथा फरीदाबाद हरियाणा में निर्मित अंग्रेजी शराब को सस्ते दामों में खरीद कर बस में रखकर बिहार ले जाता है और बिहार में शराब की अच्छी कीमत मिलने पर शराब को बेच देता है।
*अभियुक्त का विवरणः*
संतोष कुमार झा पुत्र हरीश चन्द्र झा निवासी सदरपुर खजूर कॉलोनी, सेक्टर-45, गौतमबुद्वनगर मूल पता ग्राम मईनाथपुर, थाना भेडाब, जिला मधुबनी, बिहार।









