Blog
थाना बादलपुर पुलिस द्वारा अवैध नशीले पदार्थ (डोडा चूर्ण) की तस्करी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम डोडा चूर्ण बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 10.01.2025 को थाना बादलपुर पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग व गोपनीय सूचना की सहायता से थाना क्षेत्र के अम्बेडकर पार्क के पास से अवैध नशीले पदार्थ (डोडा चूर्ण) की तस्करी करने वाला एक अभियुक्त दीपक पुत्र सुखदेव को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम डोडा चूर्ण बरामद किया गया है।
*अपराध करने का तरीकाः*
अभियुक्त दीपक उपरोक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके द्वारा अवैध नशीले पदार्थ डोडा चूर्ण की तस्करी/बिक्री की जाती है।
*अभियुक्त का विवरणः*
दीपक पुत्र सुखदेव निवासी मूल पता ग्राम मझौल, थाना चेरिया वरियारपुर, जिला वेगुसराय, बिहार वर्तमान पता सेक्टर-10, झुग्गी झोपडी, देशी शराब ठेके के पास, नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 30 वर्ष।









