थाना बीटा-2 पुलिस व स्वाट टीम द्वारा स्क्रैप माफिया रवि काना गिरोह के एक सदस्य / 25000 रूपये के इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
पुुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में दिनांक 16.03.2024 को स्वॉट टीम गौतमबुद्धनगर व थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये वांछित /25000 रूपये के इनामी अभियुक्त तरूण छोंकर पुत्र स्व0 बिजेन्द्र सिंह को एटीएस गोल चक्कर थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है।
*घटना का विवरण*
अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी एवं स्क्रैप माफिया रवि काना के गैंग का सदस्य है। रवि नागर उर्फ रविन्द्र सिंह उर्फ रवि काना पुत्र यतेन्द्र निवासी ग्राम दादूपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर इस गैंग का गैंगलीडर है एवं 1.राजकुमार नागर 2.तरूण छोंकर 3.अमन 4.विशाल 5.अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह 6.महकी नागर उर्फ महकार 7.अनिल 8.विक्की 9.अफसार 10.राशिद अली 11.आजाद नागर 12.प्रहलाद 13.विकास नागर 14.कु0 काजल झा 15.मधु, इस गैंग के सदस्य है जो सरिया व स्क्रैप के व्यवसाय में लम्बे समय से सक्रिय है, उक्त गैंग के सदस्यों द्वारा विभिन्न निर्माणाधीन साईटों पर जाने वाले सरिये के ट्रकों को रोककर चालक से मिलीभगत कर सरिया उतरवा लेते हैं तथा रवि नागर उर्फ रविन्द्र सिंह उर्फ रवि काना से साईट के मैनेजर को डरा धमकाकर स्टॉक बुक में पूरा वजन अंकित कराते हैं। उतारे गये सरिया को बाजार भाव से व्यापारियों को बेचकर गैंग के लिये अनुचित आर्थिक लाभ प्राप्त करते थे । इस गिरोह द्वारा डरा धमकाकर सरिया/स्क्रैप की चोरी/लूट जैसा गम्भीर अपराध कारित किया गया है जिसके आधार पर उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगचार्ट तैयार कर गैंग के विरूद्ध(9)मु0अ0स0 002/2024 धारा 2(b)I,2(b)iii,2(b)iv,2(b)viii,2(b)xi , 2(b)xii/3 गैंगस्टर अधिनियम थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर बनाम 16 नफर अभियुक्त उपरोक्त पंजीकृत किया गया। इस गिरोह के सदस्य राजकुमार नागर, अनिल नागर, आजाद नागर, विकास नागर, विक्की,अफसार, राशिद अली, प्रहलाद, महकी नागर,मधु नागर, अमन शर्मा, अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभि0 तरूण छोंकर द्वारा लूटे/चोरी किये गये सरिया व स्कैप के सप्लाई का कार्य किया जाता था।









