Blog

थाना जारचा पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दिनांक 15.02.2024 को थाना जारचा पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व बीट पुलिसिंग की सहायता से मु0अ0सं0 023/2024 धारा 354घ/504/506/435/376(1) भादवि थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर में वांछित अभियुक्त अंकित उर्फ अंकुर पुत्र सुनील कुमार को ग्राम छौलस रोड पर सैंथली की ओर जाने वाली पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है।

*घटना का विवरणः*

वादियां/पीड़िता द्वारा थाना जारचा पर अभियुक्त (वादियां व अभियुक्त पूर्व से परिचित थे) के विरूद्ध वादियां के मोबाइल पर गाली-गलौच के मैसेज भेजकर मिलने का दबाव बनाने, दुष्कर्म करने, गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देने व वादियां के भाई की वैगनार गाड़ी रजि नं0 यूपी डीपी 8633 को जला देने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसके सम्बन्ध मे थाना जारचा पर मु0अ0सं0 023/2024 धारा 354घ/504/506/435/376(1) भादवि थाना जारचा पर पंजीकृत है।

 

Related Articles

Back to top button