Blog

जय हो संस्था के संस्थापक द्वारा अलग अंदाज में मनाया गया पित्रों का श्राद्ध

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

ग्रेटर नोएडा, 14 सितंबर 2025। जय हो संस्था द्वारा रविवार को दादरी के बील अकबरपुर से “रोड़ सेफ्टी ड्राइव” का शुभारंभ किया गया। इसी के साथ पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। यह कार्यक्रम जय हो संस्था के संस्थापक संयोजक कपिल शर्मा एडवोकेट व उनके परिवार के द्वारा अपने पित्रों के श्राद्ध अवसर पर किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रेरणा यात्रा के तहत हुसैनीवाला पंजाब से शहीदों की रज़ लाने वाले संस्था के सदस्यों का भी स्वागत किया गया।

जय हो संस्था के संयोजक संदीप भाटी ने बताया कि रविवार को संस्था के द्वारा एक अनोखी मुहिम शुरू की गई। जिसके तहत पित्रों के श्राद्ध को रोड़ सेफ्टी और पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते मुहीम का आगाज किया गया। मुहीम का शुभारंभ संस्था के संस्थापक कपिल शर्मा एडवोकेट व उनके परिवार के द्वारा जय हो संस्था के साथ मिलकर ग्राम बील अकबरपुर से किया गया। जहां कपिल शर्मा व उनके भाइयों द्वारा अपने दादा शिक्षाविद स्वर्गीय पंडित रामप्रकाश शर्मा का श्राद्ध मनाया गया।

इस दौरान परिवार के सभी सदस्यों ने जय हो संस्था के साथ मिलकर सबसे पहले एक – एक पौधा रोपित करते हुए अपने पित्रों को श्रद्धांजलि दी और समाज को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उसके उपरांत परिवार के सदस्यों ने संस्था के साथ मिलकर जीटी रोड़ पर “रोड़ सेफ्टी ड्राइव” का शुभारंभ किया। जिसके तहत रोड़ पर बगैर हेलमेट चल रहे दो पहियां वाहन चालकों को रोककर उन्हें हैल्मेट भेंट किए। इसी के साथ लोगों को बगैर हेल्मेट लगाए वाहन लेकर रोड़ पर नहीं चलने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर परिवार के द्वारा प्रेरणा यात्रा में हुसैनीवाला से रज लाने वाले संदीप भाटी, अध्यक्ष दिनेश भाटी, महासचिव परमानंद कौशिक, जिलाध्यक्ष सचिन शर्मा व यात्रा में मंगल पांडेय की भूमिका में नजर आए समाजसेवी सुधीर वत्स जी का फूल माला पहना कर व शाल उड़ाकर सम्मान व स्वागत किया।

इस अवसर पर जय हो संस्था के अध्यक्ष दिनेश भाटी ने कहा कि परिवार ने अपने पित्रों के श्राद्ध अवसर पर इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर समाज में जागरूकता लाने का संदेश दिया है। जिससे सभी को सीख लेकर ऐसे आयोजन करने चाहिए। जिससे निश्चय ही हमारे पित्रों को शांति मिलेगी।

इस अवसर पर दिनेश भाटी, परमानंद कौशिक, सुधीर वत्स, सुरजीत विकल, अजय भाटी, सचिन शर्मा, पुष्प शर्मा, रामदत्त शर्मा, लक्ष्मीदत्त शर्मा, सोमदत्त शर्मा, यज्ञ दत्त शर्मा, मनीष शर्मा, अरुण शर्मा, प्रिंस शर्मा, डॉ मोहित शर्मा, शुभम शर्मा, आदित्य शर्मा, सुजल शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button