एसीपी महोदय कमिश्नरेट दादरी गौतम बुध नगर विषय लुहारली टोल प्लाजा को लेकर महोदय आपको अवगत कराना है कि टोल प्लाजा पर आए दिन झगड़े होते रहते हैं
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
और टोल प्लाजा मैनेजमेंट कर्मचारी फर्जी मुकदमे दर्ज कराता है पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है पहले भी एसीपी महोदय व दादरी थाना प्रभारी जी ने मामले को सॉर्ट आउट कराया था आपको अवगत कराना है कि स्थानीय लोगों के निजी व कामर्शियल वाहन जो चिटहेरा से लेकर सिकंदराबाद तक फ्री चले आ रहे हैं अब आए दिन कमर्शियल वाहनों से जबरन पूरा टोल वसूला जा रहा है जो कि पूरा गलत है

टोल मैनेजमेंट कर्मचारी लाल कुआं से लेकर अलीगढ़ तक का पूरा टोल वसूला जा रहा है जबकि अधिकारियों के बीच बैठकर पूरा समाधान हो चुका था जिसकी एक लिस्ट मांगी गई थी जिसमें गाड़ियों की लिस्ट दी जा चुकी है गाड़ियों की लिस्ट जाने के बाद भी जबरन गाड़ियों को हटाकर गाड़ियों को रोका जा रहा है और जो फर्जी गाड़ियां हैं वह गाड़ी चलाई जा रही है जो स्थानीय लोगों की जेनुइन गाड़ियां हैं वह गाड़ी नहीं चलाई जा रही है लाल कुआं से लेकर अलीगढ़ तक 100 किलोमीटर का रूट है

जबकि चिटहेरा से लुहारली टोल प्लाजा मात्र 3 किलोमीटर है उधर सिकंदराबाद टोल प्लाजा से मात्र 5 किलोमीटर है उनसे भी पूरा टोल वसूलने का प्रयास किया जा रहा है गाली गलौज देते हैं हम टोल देने के लिए तैयार हैं लेकिन 3 से 5 किलोमीटर का जो भी शुल्क लगता हो उसके लिए तैयार हैं लेकिन पूरा टोल हम क्यों दें या तो स्थानीय लोगों की आरसी आधार कार्ड के अनुसार वाहनों को निकलने दिया जाए वरना टोल प्लाजा पर गौतम बुद्ध नगर व सिकंदराबाद में पडने वाले गांव का टोल प्लाजा पर महा आंदोलन होगा धन्यवाद









