थाना दनकौर पुलिस द्वारा, हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का विवरणः*
दिनांक 10.07.2024 को वादी द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 09.07.2024 को वादी का चचेरा भाई कमल और उसके दोस्त जितेन्द्र के साथ ग्राम पिपलका में कुुछ लोगो द्वारा उनके साथ मारपीट की गयी है, मारपीट करने के बाद कमल व जितेन्द्र को घायल अवस्था मे अभियुक्तगण मिन्दर के घर छोडकर भाग गये। सूचना मिलने पर पीड़ित पक्ष के लोग ग्राम पिपलका मे मिंदर के घर पर पहुँचे तो कमल व जितेन्द्र घायल अवस्था मिले जिन्हे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया जहाँ उपचार के दौरान डाक्टर ने कमल को मृत घोषित कर दिया। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 182/24 धारा 191(2)/190/110/115(2)/127(2)/103(1) भारतीय न्याय संहिता पंजीकृत हुआ।
*कार्यवाही का विवरणः-* दिनांक 14.07.2024 को थाना दनकौर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 182/24 धारा 191(2)/190/110/115(2)/127(2)/103(1) भारतीय न्याय संहिता में प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त गौरव उर्फ बंगाली पुत्र सोमवीर उर्फ सोमी को अभियुक्त के मकान ग्राम दादूपुर से गिरफ्तार किया गया है।









