
आज दिनांक 29.05.2024 को थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा मु0अ0स0 301/24 धारा 304 भादवि के अंतर्गत वांछित अभियुक्त विमलेन्द्र झा पुत्र महेश नारायण झाा को गौशाला कट के पास से गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 19.05.2024 को वादी ने थाना सेक्टर 39 पर सूचना दी कि मून लाईट होटल में आग लग जाने के कारण वादी की बहन उम्र 27 वर्ष की दम घुटने व जल जाने से मृत्यु हो गयी है। होटल में आग बुझाने के पर्याप्त संसाधन न होने के कारण उक्त घटना हुयी है। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना सेक्टर 39 पर मु0अ0स0 301/24 धारा 304ए भादवि पंजीकृत किया गया। विवेचना व साक्ष्य संकलन के आधार पर 304 ए भादवि को 304 भादवि में तरमीम किया गया।