राष्ट्रीय किसान समन्वय समूह(आर.के.एस.एस.)एवं संयुक्त किसान मोर्चा (भूमि अधिकार) से जुड़े दर्जनों किसान संगठनों तथा भारतीय किसान सभा और भारतीय किसान परिषद के पदाधिकारियों ने मोजर बेयर गोल चक्कर से पैदल मार्च करते हुए
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिले में कृषि भूमि का सर्किल रेट दो गुना किए जाने एवं एक समान नीति और नए भूमि अधिग्रहण कानून के सभी लाभ दिए जाने के साथ साथ महाराष्ट्र की तर्ज पर यू. पी. में भी ग्राम सभा कानून बनाए जाने की मांग को लेकर संयुक्त रूप से मा. मुख्यमंत्री के नाम ए.डी.एम. प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, डी.सी.पी. सेंट्रल के माध्यम जिलाधिकारी ने सभी संगठनों की उक्त मांगों के सन्दर्भ में अगले सप्ताह वार्ता कर समस्याओं का समाधान कराने का भरोसा दिया।
किसान नेता सुनील फौजी एडवोकेट ने बताया कि पूर्व में हर वर्ष कृषि भूमि की दरें 10% बढ़ाई जाती थीं लेकिन पिछले 10 वर्षों से सर्किल दरों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है, जिसके लिए जिले के किसान काफी दिनों से आंदोलनरत रहे हैं, जिसपर सर्किल दरें बढ़ाए जाने के लिए डीएम साहब की अध्यक्षता में कमेटी बनी थी और यह मामला हाई पॉवर कमेटी को भी भेजा गया था तदुप्रांत इस वर्ष 1 अगस्त से बढ़ाए जा रहे डीएम सर्किल रेट में सैद्धांतिक रूप से 100% की बढ़ोत्तरी कर कम से कम दो गुना किया जाना चाहिए, और बताया कि ग्राम स्वराज मिशन के तहत सभी राज्यों में ग्राम सभा कानून लागू किए जाने, भूमि अधिग्रहण कानून के सभी लाभ दिए जाने के साथ ही एम.एस.पी. गारंटी कानून बनाए जाने के विषय पर
आर.के.एस.एस. की ओर से राजस्थान के कोटा में दिनांक 26,27 और 28 जुलाई को हुए किसान सम्मेलन में अगले माह 7 और 8 सितम्बर को ग्रेटर नोएडा में किसान सम्मेलन कराए जाने का प्रस्ताव पास किया गया था।
किसान सभा के नेता डॉक्टर रूपेश वर्मा और बीर सिंह नागर ने कहा कि पूर्व में 1894 के अधिग्रहण कानून के तहत अधिग्रहीत की गई जमीनों की एवज में एक समान नीति के तहत सभी किसानों को बढ़ा हुआ 64.% प्रतिकर और 10% प्लॉट दिया जाना चाहिए, भारतीय किसान परिषद के नेता सुखवीर खलीफा और ऊदल आर्य ने कहा कि नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार बाजार दर का 4 गुना मुआवजा, 20% प्लॉट एव रोजगार आदि के लाभ दिए जाने चाहिएं, भाकियू अजगर के हरवीर नागर और नरेश चपरगढ़ ने कहा कि तीनों प्राधिकरण सहमति से को जमीन खरीद रहे हैं उसकी एवज में नए कानून के लाभ किसानों को दें ऐछर किसान संघर्ष समिति के नेता बृजेश भाटी ने कहा कि यूपीसीड़ा को चेतावनी दी की वह किसानों के साथ किए समझौते को पूरा करे नहीं तो आन्दोलन किया जायेगा।
भाकियू चढूनी के जिलाध्यक्ष इरफान प्रधान ने कहा कि एमएसपी गारंटी और उक्त मांगों के लिए संगठन पूरे देश में आंदोलन करेगा इस मौके पर भाकियू कृषक शक्ति के जितेंद्र चौधरी, रामकुमार नेता जी मंडैय्या, किसान बेरोजगार सभा के विजयपाल भाटी एडवोकेट भाकियू अखण्ड के एडवोकेट रजनीश, जय जवान जय किसान मोर्चा के संजय नेता जी बोडाकी, बील अकबरपुर से शीशपाल प्रधान, दतावली से धीरज नेता जी, रामगढ़ से हरपाल प्रधान, पल्ला से राजू नंबरदार, फिरेराम भाटी, सुखवीर बाबू जी, नरेंद्र उर्फ निंददे भाटी, मनीष भाटी, देवेंद्र भोगपुर, भंवर नागर, रविन्द्र प्रधान अमरपुर, जगत सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसानों ने और मीना चौधरी और कमलेश गुर्जर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रदर्शन में भाग लिया। इस मौके पर अजब सिंह नेता जी जुनपत, यतेंद्र सुनपुरा आदि सहित कई किसान नेता मौजूद रहे।