Blog

थाना दादरी पुलिस द्वारा 02 शातिर चैन लुटेरो को मय 01 तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 चाकू नाजायज व 01 मोटर साइकिल नं0 UK 08 AV 2831 (चोरी की) व 5000 रूपये के साथ किया गया गिरफ्तार

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 12.09.2023 को वादी श्री नन्दलाल पुत्र पूर्ण सिंह निवासी A-52 सैक्टर ओमीक्रान -1 थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा स्वयं की पत्नि की चैन व मोबाइल छीन कर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना दादरी पर मु0अ0सं0 492/2023 धारा 392 भादवि पंजीकृत कराया गया था ।

*कार्यवाही का विवरण*

दिनांक 12.09.2023 को वादी श्री नन्दलाल पुत्र पूर्ण सिंह निवासी A-52 सैक्टर ओमीक्रान -1 थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा स्वयं की पत्नि की चैन व मोबाइल छीन कर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना दादरी पर मु0अ0सं0 492/2023 धारा 392 भादवि पंजीकृत कराया गया था । थाना दादरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 22.10.2023 को 02 शातिर लुटेरो 01. नितिन पुत्र सुदेश निवासी ग्राम तिल की मढैया थाना सिकन्द्राबाद जिला बुलन्दशहर उम्र 19 वर्ष 02. शिवम पुत्र श्रीपाल नि0 ग्राम सरोनिया थाना बरखेरा जिला पिलीभीत हाल पता गली न0 3 सरकारी कालोनी सिकन्द्राबाद जिला बुलन्दशहर उम्र 20 वर्ष को मय 01 तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 चाकू नाजायज व 01 मोटर साइकिल नं0 UK 08 AV 2831 (चोरी की) व 5000 रूपये के साथ घोडी बछेडा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया । पुछताछ करने पर दोनो ने बताया कि सर हम लोग चोरी व लुट की घटना को करते है और उस से प्राप्त रुपयो से मौज मस्ती करते है । सर लगभग 01 माह पहले ही हम दोनो ने ग्रेटर नोएडा के ओमीक्रोन 1 सैक्टर एक महिला से चैन व मौबाईल छीन लिया था, मोबाईल हमने फेक दिया था तथा चैन को राह चलते व्यक्ति को 15 हजार मे बेच दिया था । हमारे पास से जो रुपये मिले है वह उसी चैन को बेचने के पश्चात खर्च के बाद बचे हुए रुपये है । मोटरसाईकिल के सम्बन्ध मे पूछने पर दोनो ने बताया कि साहब यह मोटर साईकिल हम दोनो ने कल ही सरकारी कॉलोनी जोखाबाद थाना सिकन्द्राबाद से चुराई है । अभि0गण के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

*अपराध करने का तरीका*

अभि0 गण चोरी व लुट की घटना करते है और उस से प्राप्त रुपयो से मौज मस्ती करते है ।

 

Related Articles

Back to top button