थाना फेस-2 पुलिस द्वारा अपने अपहरण की झूठी सूचना देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का विवरण-*
दिनांक 24.09.2025 को थाना फेस-2 पर पीड़ित द्वारा तहरीर देकर सूचना दी गई कि उसका बडा भाई आशाराम पुत्र ओमप्रकाश दिनांक 02.09.2025 को उनके जीजा के पास ग्राम नयागांव में आया था। दिनांक 17.09.2025 को आशाराम नयागांव से घर जाने के लिये कहकर निकल गया था, लेकिन घर नही पहुंचा। दिनांक 21.09.2025 को पीड़ित के मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके भाई का अपरहण कर लिये जाने की सूचना दी गई और फिरौती में 20 लाख रूपये की मांग की गयी। उक्त सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में घटना के सफल अनावरण करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।
*कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 27.09.2025 को थाना फेस-2 पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से अपरहण के झूठे प्रकरण का सफल अनावरण करते हुए अपने अपहरण की झूठी सूचना देने वाला अभियुक्त आशाराम को गांव बद्दी, थाना बद्दी, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश से सकुशल तलाश कर गिरफ्तार किया गया।
*पूछताछ का विवरण-*
अभियुक्त आशाराम द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह ऑनलाइन गेम खेलता है तथा गेम में रूपये लगाता है। उसके द्वारा अपने दोस्तो को मजबूरी बताकर पैसे उधार लिये थे जिन्हे वह ऑनलाइन गेम में 4,70,000 रूपये हार गया था। दिनांक 17.09.2025 को वह अपने जीजा के पास से घर जाने के लिये कहकर चला गया था और दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अभियुक्त द्वारा अपने घर वालो से पैसे एठने के लिये योजना बनायी गयी। वह दिल्ली से हिमाचल राज्य चला गया तथा ग्राम काथा गांव में एक कमरा किराये पर लेकर रह रहा था। अभियुक्त पहले भी हिमाचल राज्य में रहकर नौकरी कर चुका है। फिर योजना के मुताबिक अभियुक्त द्वारा अपने मोबाइल फोन से व्हाट्सएप के द्वारा अपने छोटे भाई के मोबाइल सम्पर्क करके ऐसा प्रदर्शन किया गया कि जैसे कुछ लोगो द्वारा उसका किडनेप कर लिया गया है और वह लोग अभियुक्त का मुंह व हाथ-पैर बांधकर फोटो भेजकर 20 लाख रूपये की मांग कर रहे है। अभियुक्त द्वारा सोचा गया कि गांव में उनकी 06 बीघा जमीन पड़ी है, उसके परिजन उस जमीन को बेचकर पैसों का इंतजाम कर देगे। अभियुक्त अपहरणकर्ता बनकर अपने छोटे भाई को अपनी मुंह पर बंधे रूमाल की फोटो बनाकर व मैसेज भेजकर घरवालो को धमकी देकर डराने व धमकाने लगा और पैसो की डिमान्ड करने लगा। अभियुक्त के छोटे भाई द्वारा डर की वजह से यूपीआई के माध्यम से 5,000 रूपये भी ट्रासंफर किये गये थे।
1-अपह्रत/अभियुक्त आशाराम पुत्र ओमप्रकाश उपरोक्त कलर ट्रैडिंग बी.डी.जी गेम ऐप ऑनलाइन खेलने का आदी है।
2-अपह्रत/अभियुक्त आशाराम जल्दी से अमीर बनने के चक्कर में 4,70,000 रूपये उधार लेकर कलर ट्रैडिंग बी.डी.जी गेम एप में लगाकर हार गया था।
3-अपह्रत/अभियुक्त आशाराम दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जाकर अपने अपहरण की फर्जी योजना बनाकर दिल्ली से हिमाचल प्रदेश चला गया।
4-अपह्रत/अभियुक्त आशाराम द्वारा योजना के मुतबिक अपने मोबाइल फोन से व्हाट्सएप के द्वारा अपने छोटे भाई के मोबाइल नम्बर पर अपने अपरहण के फर्जी फोटो भेजकर 20 लाख रूपये की मांग की गयी।
5-अपह्रत/अभियुक्त आशाराम द्वारा सोचा गया कि हमारी गांव में 06 बीघा जमीन पड़ी है, परिजन उस जमीन को बेचकर पैसों का इंतजाम कर देगे और इस तरह वह कलर ट्रैडिंग बी.डी.जी गेम एप से जो रूपये हारे है उनको आशाराम समय से चुका देंगा।
6-अपह्रत/अभियुक्त आशाराम उपरोक्त लगातार अपने छोटे भाई को अपनी अपहरण की फर्जी फोटो बनाकर व मेसज भेजकर घरवालो को डराने व धमकाने लगा और पैसो की डिमान्ड करने लगा।









