Blog

आज के योग शिविर में लगभग 350 योग साधकों ने ने भाग लिया प्रांत से पतंजलि योग समिति के सह प्रभारी आदरणीय भाई श्याम गुप्ता जी

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

ने साधकों को योग कराया सभी ने योग के बाद बीपी शुगर और वेट का परीक्षण आदरणीय भाई उमेश शर्मा जी और संजीव शर्मा जी ने अपनी टीम के साथ साथ किया और योग समाप्ति के बाद संजीव प्रेमी की टीम ने सभी को स्वास्थ्यवर्धक जूस का वितरण किया

आज नगर से योग साधकों को लाने के लिए बस की व्यवस्था थी और यह व्यवस्था 22 तारीख तक लगातार जारी रहेगी कुछ सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता आज योग में शामिल हुए परंतु खेदका विषय है

कि हमारी बहुत सारी सामाजिक संस्थाएं जो इस योग का आयोजन कर रही है वह स्वयं भी आज शामिल नहीं हुई हो सकता है आज कुछ कुछ समस्याएं रही हो परंतु मेरा अनुरोध है सभी सामाजिक संस्थाएं

इसमें यदि शामिल होंगी तो सबका उत्साह बढ़ेगा और यह शिविर दादरी के लिए एक वरदान साबित होगा सभी का धन्यवाद

Related Articles

Back to top button