थाना सैक्टर 126 नोएडा पुलिस द्वारा खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुये वाहन चलाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोडीफाइड महिन्द्रा थार बरामद ।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

*घटना का विवरण-*
दिनांक 24.05.2024 को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कार थार रजि0 नं0- एचआर 30 जैड 4504 के चालक द्वारा खतरनाक तरीके से निजी यूनिवर्सिटी सैक्टर-125 नोएडा के रोड पर लोगों के जीवन को संकट में डालते हुए स्टंट करना संज्ञान में आया, उपरोक्त वायरल विडियो के आधार पर थाना सेक्टर 126 पर मु0अ0सं0 129/2024 धारा 279/336/504 भादवि पंजीकृत किया गया ।
*कार्यवाही का विवरण-*
थाना सेक्टर-126 नोएडा द्वारा उपरोक्त कार महिन्द्रा थार चालक अभियुक्त प्रिन्स मावी पुत्र पीतम्बर निवासी हरी नगर एक्सटेंशन पार्ट-2 जैतपुर थाना जैतपुर नई दिल्ली, उम्र 25 वर्ष को उपरोक्त अभियोग से संबंधित कार महिन्द्रा थार के साथ सैक्टर-125 नोएडा से गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त उपरोक्त महिन्द्रा थार कार को धारा 207 एमवीएक्ट में सीज/चालान की कार्यवाही की गयी है।
*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*