Blog

थाना सैक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के खरीदे हुए माल 08 एल्मूनियम रोड सिल्वर कलर व 29500 रु0 चोरी के माल की बिक्री के बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

 

*घटना/कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 07.04.24 को थाना सेक्टर 39 नोएडा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 209/24 धारा 379 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। दिनांक 08.04.24 को प्रकाश मे आये 02 अभियुक्त 1.सोनू पगला 2.राहुल चौधरी को थाना सेक्टर 39 नोएडा की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा तीसरे अभियुक्त अंजुम कबाडी का नाम प्रकाश मे आया था। आज दिनांक 19.04.2024 को अभियुक्त अन्जुम कबाडी को कबाडी का गौदाम ग्राम गेझा रोड थाना क्षेत्र फेस 2 नोएडा गौ0 नगर से चोरी के खरीदे हुए माल 08 एल्मूनियम रोड सिल्वर कलर लम्बाई 03 फीट व 29500 रु0 चोरी के माल बिक्री के के साथ गिरफ्तार किया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
अन्जुम मलिक पुत्र अख्तर निवासी ग्राम खेडा थाना पिलखुआ जिला हापुड हाल निवासी अवाना का मकान गेझा रोड थाना फेस-2 नोएडा जनपद गौतमबुद्ध उम्र करीब 35 वर्ष

 

Related Articles

Back to top button