Blog

थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा पीसीआर पर लाये अभियुक्त की निशादेही पर चोरी की एक टाटा एल्ट्रोज कार बरामद की गयी।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

आज दिनांक 27.02.2025 को थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा पीसीआर पर लाये अभियुक्त मंजीत सिंह सोहता पुत्र स्व0 हरवंस सोहता निवासी डी न्यू महावीर विहार, सेक्टर-1, द्वारिका, नई दिल्ली की निशादेही पर चोरी की एक टाटा एल्ट्रोज कार संबंधित मु0अ0सं0 27/24 धारा 379 भादवि को बरामद किया गया है। उक्त अभियोग में पूर्व में प्रकाश में आये अभियुक्त मंजीत सिंह सोहता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था, अभियुक्त मंजीत सिंह उपरोक्त माननीय न्यायालय द्वारा स्वीकृत पीसीआर पर लाया गया था, अभियुक्त मंजीत सिंह की निशादेही से चोरी की एक एल्ट्रोज कार को बरामद किया गया है।

Related Articles

Back to top button