Blog

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा दादरी के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दादरी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, शाखा दादरी के तत्वावधान में शनिवार को सिटी अपार्टमेंट क्लब हाउस, आदित्य वर्ल्ड सिटी में संस्था मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि जी के 18 19 स्मृति दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी ललित जायसवाल जी तथा वार्ड मेंबर पवन गौतम जी रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, जिससे जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है।

ब्रह्माकुमारी संस्था के प्रतिनिधि बी.के. ज्योत्सना ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य समाज में सेवा भावना को जागृत करना और युवाओं को रक्तदान के प्रति प्रेरित करना है। शिविर में चिकित्सकों की टीम द्वारा सुरक्षित वातावरण में रक्त संग्रह किया गया।

शिविर के सफल आयोजन में ब्रह्माकुमारी दादरी शाखा के सदस्यों, स्वयंसेवकों तथा स्थानीय निवासियों का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button