22 जनवरी को एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। दादरी। दादरी रेलवे रोड स्थित प्रताप विहार में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभु श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ लोगों ने मनाया।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
लोगों ने मंदिर में भगवान श्री राम की पूजा की और महिलाओं ने भजन कीर्तन गाये। उसके बाद लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस विशाल भंडारे का आयोजन सरजीत सिंह सभासद व कपिल नागर आदि ने किया। सरजीत सिह सभासद ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस साल भी एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। आज 22 जनवरी को प्रभु श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाने का दिन है। इस दिन का लोगों को बड़ा बेसब्री से इंतजार था। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष गीता पंडित, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला, सरजीत सिंह सभासद, कपिल नागर, किसान नेता राजकुमार रूपवास, संजीव मुकदम, अरुण कुमार, कृष्ण कुमार, केपी सिंह, मास्टर कुशल पाल, मयंक राणा, डॉ देवेंद्र कुमार, सुंदरलाल शर्मा, आदेश कुमार, रविंद्र राव जी, चंचल भाटी पूर्व सभासद, महेंद्र प्रधान, रीना राघव, एच के,शर्मा, लब्बू शर्मा, विजेंद्र सिंह, जगेश, विकास गोयल, जेपी सिंह, सौरव, सुधीर, सनोज मुकदम, विजय चपराना, लीलू सिंह, राहुल कुमार, जितेंद्र, अजीत प्रधान, सत्येंद्र एडवोकेट, आदेश भाटी सभासद, आर के चौधरी सभासद, कृष्ण कुमार सभासद, ज्ञान सिंह रावल, सभासद रामनिवास बिधूड़ी सभासद, सुजीत ठाकुर, मास्टर ईश्वर सिंह, जितेंद्र नागर, हारुन सैफी, रईसुद्दीन, नईम मेवाती, व अन्य सभासद सहित काफी लोग मौजूद थे।









