भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी पर 25 दिसम्बर 2025को भव्य समारोह आयोजित
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

भारत रत्न, श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी के पावन अवसर पर दिनांक 25 दिसम्बर 2025 को विकास भवन सभागार, सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर में एक भव्य एवं गरिमामय समारोह का आयोजन कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षाविदों, छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट्स की उत्साहपूर्ण सहभागिता देखने को मिली।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय एमएलसी श्रीचंद शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शोभा गौतमबुद्धनगर के मुख्य विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, गौतमबुद्धनगर तथा कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर की प्राचार्या प्रो. अनिता रानी राठौर की गरिमामयी उपस्थिति से बढ़ी। अतिथियों ने अपने संबोधन में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं सुशासन की परंपरा पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों को आज के समय में भी प्रासंगिक बताया।
कार्यक्रम में समारोह समिति तथा नोडल प्राचार्या बादलपुर के प्रतिनिधि के रूप में प्रो आशा रानी,डॉ. नेहा त्रिपाठी, डॉ. श्वेता सिंह, डॉ. नीलम शर्मा एवं प्रो.मीनाक्षी लोहानी ने कुशलतापूर्वक कार्यक्रम के सफल संचालन में पूर्ण सहभागिता प्रदान की । एनसीसी की छात्राओं, परिजनों एवं अन्य प्राध्यापकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
समारोह के दौरान 22 दिसंबर 2025 को आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को मंच पर सम्मानित किया गया। उन्हें प्रमाण-पत्रों का वितरण एवं धनराशि प्रदान कर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विजयी प्रतिभागियों ने अपनी सुंदर एवं सशक्त कलात्मक प्रस्तुतियाँ भी दीं, जिनमें उनकी रचनात्मकता, आत्मविश्वास एवं प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिला। इन प्रस्तुतियों ने सभागार में उपस्थित सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा कार्यक्रम की गरिमा को और अधिक बढ़ाया।
अतिथियों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के आदर्श, राष्ट्रभक्ति और नैतिक मूल्यों को अपनाकर युवा वर्ग देश के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकता है।
कार्यक्रम का समापन श्रद्धेय अटल जी के विचारों को आत्मसात करने और राष्ट्रनिर्माण के संकल्प के साथ किया गया।









