Blog

दादरी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा पुलिस चौकी क्षेत्र में नशीला पदार्थ सुंघाकर महिलाओं से जैवरात लूटने वाला गैग सक्रिय हो गया है।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

पिछले एक माह के अंदर बदमाश तीन महिलाओं को बना चुका निशाना तीनो महिलाओं से दिन दहाडे बदमाश नशीला पदार्थ सुंघाकर उनके कानो के कुंडल व अंगूठी व रुपये लूट कर आसानी से फरार हो जाते हैं। तीसरी घटना मंगलवार शाम की दादरी कस्बा पुलिस चौकी के सामने घटित हुई मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर लोटते समय महिला को बदमाश ने बनाया निशाना महिला से कानो के कुंडल व दो सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गया। सभी पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि घटना के बाद से पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की है।

जिसके चलते दादरी कस्बे में बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार पुष्पा चौहान पत्नी कैलाश चौहान निवासी बागवान मौहल्ला दादरी ने बताया कि मंगलवार शाम को वह अपनी बहन को दादरी रोडवेज बस स्टैंड पर छोडने आई थी उसके बाद दादरी तिराहे पर दादरी कस्बा चौकी के सामने स्थित मेडिकल स्टोर से दवाई खरीदकर वापस लोट रही थी तभी एक युवक उससे टकराया वह बेसुध हो गयी। घर जाते समय जीटी रोड पर उसके फ़ोन पर घंटी आई सुनने के लिए फ़ोन उठाया तब उसे चेतना आई तो देखा उसके कानो के दोनो कुंडल व हाथो के दोनो सोने की अंगूठी गायब थी। घर पहुंचकर घटना की जानकारी स्वजन को दी स्वजनो ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है। आरोप है कि पुलिस ने कोई रिपोर्ट दर्ज नही की है। गौरतलब है की एक माह में दादरी कस्बा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत जारचा रोड पर अनीता से मोटरसाइकिल सवार बदमाश कुंडल लूट कर फरार हो गये थे, उसके बाद रेलवे रोड अयोध्या गंज गेट के सामने 70 वर्षीय वृद्ध महिला को आंखो का अस्पताल की जानकारी का बहाना कर नशीला पदार्थ सुंघाकर कुंडल व 1500 रुपये लूटकर फरार हो गये लगातार घट रही घटनाओं से दादरी नगर में महिलाओं में खौफ है। पीड़ित महिला व उनके परिजनों का कहना है कि कस्बा चौकी दादरी से चंद कदमों की दूरी पर ही बदमाश आसानी से इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन पुलिस ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। पिछले कुछ समय में कस्बा पुलिस चौकी दादरी क्षेत्र में लूटपाट व वाहन चोरी कई घटनाएं बढ़ने से शहर के लोगों के मन में दहशत बनी हुई है। जब इस संबंध में एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे संज्ञान में ऐसी कोई घटना नहीं है अगर घटना सही पाई जाएगी तो अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Related Articles

Back to top button