अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभागार में एनटीपीसी दादरी में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर 18 सितंबर, 2024
जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभागार में एनटीपीसी(National Thermal Power Corporation) दादरी में अग्नि एवं भूकंप जैसी आपदाओं से जन सामान्य की सुरक्षा हेतु 20 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न हुई, जिसमें अग्निशमन विभाग, पुलिस कंट्रोल रूम, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, एनटीपीसी दादरी आदि विभागों के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। अपर जिला अधिकारी प्रशासन ने बैठक की अध्यक्षता करते हुये

संबंधित अधिकारीयों को निर्देश दिए की मॉक ड्रिल स्थल का निरीक्षण एवं मॉक एक्सरसाइज की रणनीति, जैसे सिनारियों के क्रम में स्टेजिंग एरिया, मेडिकल कैंप, राहत कैंप, कमांड पोस्ट आदि सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली जाए ताकि जनपद में राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज को सकुशल संपन्न कराया जा सके। आयोजित बैठक का सफल संचालन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर ओमकार चतुर्वेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार, सहायक निदेशक कारखाना संदीप कुमार एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सौजन्य सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।









