Blog

यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों का गृह प्रवेश कार्यक्रम हुआ संपन्न

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

 

*गौतम बुद्ध नगर, 17 सितंबर 2024*

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों का गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें माननीय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, माननीय विधायक दादरी तेजपाल नागर, माननीय एमएलसी नरेंद्र भाटी, श्रीचंद शर्मा, माननीय जेवर विधायक प्रतिनिधि तथा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 06 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी सौंपी गई, जिनमें नगर पालिका दादरी के पूनम शर्मा पत्नी हेमंत शर्मा, कुसुम देवी पत्नी कृष्णपाल, गीता देवी पत्नी विजेंद्र कुमार,

राजकुमारी पत्नी राजीव कुमार, मूर्ति देवी पत्नी कालूराम तथा युसूफ पुत्र हबीब सम्मिलित हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित माननीय जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं लाभार्थियों द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अध्यक्षता में भुवनेश्वर उड़ीसा में आयोजित हो रहे गृह प्रवेश कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी)-2.0 किस संबंध में जारी किए जाने वाले दिशा निर्देशों का सजीव प्रसारण देखा गया।
इस अवसर पर माननीय सांसद डॉ महेश शर्मा ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना की और कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों का अपना घर होने का सपना साकार हो रहा है

और आज आवास योजना के तहत जिन लाभार्थियों का गृह प्रवेश हो रहा है उनको मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इसी प्रकार विधायकगणों ने भी जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना करते हुए आवास योजना के लाभार्थियों को गृह प्रवेश होने पर शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर/परियोजना अधिकारी डूडा वेद प्रकाश पांडे ने बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत नगर पंचायत बिलासपुर 130 पात्र लाभार्थी हैं, जिनके सापेक्ष 127 घर पूर्ण, नगर पालिका दादरी में 463 पात्र लाभार्थी हैं जिनके सापेक्ष 438 घर पूर्ण, नगर पंचायत दनकौर में 129 पात्र लाभार्थी है जिनके सापेक्ष 124 घर पूर्ण, नगर पंचायत जहांगीरपुर में 350 पात्र लाभार्थी है जिनके सापेक्ष 344 घर पूर्ण, नगर पंचायत जेवर में 543 पात्र लाभार्थी हैं जिनके सापेक्ष 506 घर पूर्ण तथा नगर पंचायत रबूपुरा में 342 पात्र लाभार्थी हैं जिनके सापेक्ष 326 घरों का निर्माण पूर्ण कराया जा चुका है। इस प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में जनपद में कुल 1957 पात्र लाभार्थी हैं, जिनके सापेक्ष 1855 का घर का निर्माण पूर्ण कराया जा चुका है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्र, डिप्टी कलेक्टर/परियोजना अधिकारी डूडा वेद प्रकाश पांडे, डूडा विभाग के अधिकारीगण, जिला समन्वयक आकाश शर्मा, सामुदायिक आयोजक रविंद्र सिंह तथा लाभार्थी उपस्थित रहे।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

Related Articles

Back to top button