थाना एक्सप्रेसवे नोएडा पुलिस द्वारा अपने दोस्तों के साथ योजना बनाकर अपने अपहरण की साजिश रचकर अपने ही परिजनों से धन की मांग करने वाले मुख्य अभियुक्त सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 10.09.2024 को समय रात्रि 09.30 बजे जेपी कॉसमॉस सेक्टर 134 नोएडा से शुभम गौड़ पुत्र संजय गौड़ नि0 जेपी कॉसमॉस सेक्टर 134 नोएडा के बिना बताए कही चले जाने के संबंध में थाना एक्सप्रेसवे नोएडा पर गुमशुदगी पंजीकृत की गई थी। तत्पश्चात शुभम गौड़ के मोबाइल से परिजनों को कॉल करके शुभम गौड़ को छोड़ने की एवज में रुपये की मांग की गयी थी। आज दिनांक 17.09.2024 को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये घटना में सम्मिलित अभियुक्तों 1. संदीप पुत्र अशोक कुमार 2. अंकित कुमार पुत्र सुमेर सिंह 3. शुभम गौड़ पुत्र पुत्र संजय गौड़ को हरियाणा से हिरासत में लेकर थाने लाया गया। बाद पूछताछ घटना का खुलासा करते हुये नियमानुसार अभियुक्तो को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
*कार्यवाही का विवरण*- दिनांक 10.09.2024 को समय करीब रात्रि 09.50 बजे शुभम गौड़ ने अपने मित्र ऊधौ नि0 ग्राम लस्कर थाना मुरार जनपद ग्वालियर के साथ मिलकर योजना बनाकर ऊधौ के मित्र अंकित कुमार पुत्र सुमेर सिंह, संदीप पुत्र अशोक कुमार, दीपक निवासी हरियाणा के साथ साजिश रचकर दिल्ली होते हुए हरियाणा के रेवाड़ी शहर में जाकर शुभम गौड़ के मोबाइल से स्वयं की माता को कॉल करके शुभम को छोड़ने के लिए पैसे की मांग की गई। शुभम ने अपने दोस्त ऊधौ की मदद से करीब 01 माह पहले अपहरण की कहानी बनाकर स्वयं के परिवार से काफी अच्छे धन लेने का प्लान बनाया था। चूँकि शुभम के दादाजी रजिस्ट्रार थे व शुभम के पिता का काफी अच्छा केबल/डिश टीवी का काम है। शुभम गौड के चाचा का रियल स्टेट का बिजनेस है और उनका कोई बेटा भी नही है। योजना बनाकर 10.09.24 को अंकित ने मोबाइल से शुभम गौड को प्लानिंग के तहत काँल कर के नंगली पेट्रोल पम्प के पास सै0 134 नोएडा के पास बुलाया और योजना बद्ध तरीके से गाडी ब्रेजा जो किराये पर लाये थे, मे बैठाकर रेवाडी चले गये और वहां पहुचकर शुभम गौड की माताजी से शुभम गौड़ को छोड़ने की एवज में शुभम गौड़ के मो0न0 से ही धन की मांग की गई। चूकि अंकित की बहन की शादी फरवरी मे हुयी है उस पर काफी कर्जा था एवं संदीप,दीपक,ऊधो को भी पैसे की जरूरत थी और शुभम गौड यहाँ पर टीसीएस कम्पनी मे मात्र 25000 रूपये की नौकरी करता है तथा उसका शराब व गांजे का खर्चा ही काफी हो जाता है तथा फ्लैट का किराये का खर्चा अलग से होता है उसके पिता के पास काफी मात्रा मे धन है किन्तु देते नही है उसने लालच मे आकर ऊधो के साथ प्लानिग बनायी थी जिसमे अंकित /संदीप /दीपक ने शुभम गौड का साथ दिया।









