थाना दादरी पुलिस द्वारा शातिर अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए हत्या का प्रयास करने वाले 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
सुंदरलाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 01.09.2024 को वादी श्री रितेश भाटी पुत्र श्री राम कुमार भाटी निवासी ग्राम चिटहैरा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर के प्रार्थना पत्र के आधार पर बाबत अभियुक्तण 1. मांगे पुत्र हातम सिंह 2. आजाद सिंह पुत्र हातम सिंह 3. लाला पुत्र हातम सिंह द्वारा वादी पर जान से मारने की नियत से फायर करना तथा लोहे की राड व डण्डों से ताबडतोड हमला करना जिससे वादी के सिर पर चोट आने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 402/2024 धारा 191(2)/191(3)/131/115(2)/125 बीएनएस पंजीकृत कराया था ।
*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 01.09.2024 को वादी श्री रितेश भाटी पुत्र श्री राम कुमार भाटी निवासी ग्राम चिटहैरा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर के प्रार्थना पत्र के आधार पर बाबत अभियुक्तण 1. मांगे पुत्र हातम सिंह 2. आजाद सिंह पुत्र हातम सिंह 3. लाला पुत्र हातम सिंह द्वारा वादी पर जान से मारने की नियत से फायर करना तथा लोहे की राड व डण्डों से ताबडतोड हमला करना जिससे वादी के सिर पर चोट आने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 402/2024 धारा 191(2)/191(3)/131/115(2)/125 बीएनएस पंजीकृत कराया था । मुकदमा उपरोक्त में साक्ष्य संकलन के आधार पर धारा 191(2)/191(3)/125 बीएनएस का लोप किया गया और धारा 109/61(2) बीएनएस की वृद्धि की गयी। थाना दादरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना मे शामिल 01 अभियुक्त लाला उर्फ यादराम पुत्र हातम सिंह निवासी ग्राम चिटहैरा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को आरवी नार्थलैण्ड से सिकन्द्राबाद जाने वाले रास्ते पर स्थित सीएनजी पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।









