पुलिस का दावा.. शौकीन और सादिक ने साबिर की अपरहण के बाद हत्या कर नहर में फेंका शव।
पुलिस का दावा.. अपहृत साबिर को डरा धमकाकर इलेक्ट्रिक पोल पर चढ़ाया गया।
लाइन में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से हुई अपहृत साबिर की मौत।
साबिर की मौत के बाद अपरहणकर्ताओं ने जेवर की गोबिला नहर में फेंका साबिर का शव।
पुलिस ने अपरहणकर्ताओं की निशानदेही पर साबिर का मोबाइल किया बरामद।
खुलासे के बाद भी साबिर का शव बरामद नहीं कर सकी पुलिस।
17 अगस्त को रबूपुरा निवासी साबिर का हुआ था अपरहण, सिकंदराबाद में नौकरी करता था साबिर।
सिकंदराबाद पुलिस ने ककोड़ निवासी शौकीन व सादिक की गिरफ्तारी के बाद किया चौकाने वाला खुलासा।









