Blog
थाना दनकौर पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त(पति) गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरणः*
दिनांक 24.08.2024 को वादी निवासी सराय काले खाँ, नई दिल्ली द्वारा थाना दनकौर पर सूचना अंकित करायी गयी थी कि उनकी पुत्री की शादी वर्ष-2020 में ग्राम जगनपुर, थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर में हुई थी। उनकी पुत्री को ससुराल वाले दहेज के लिये परेशान व मारपीट करते थे। दिनांक 24.08.2024 को ससुरालीजनो द्वारा मिलकर दहेज के लिये उनकी पुत्री की गोली मार कर हत्या कर दी गई। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना दनकौर पर तहरीर देकर मु0अ0सं0 221/24 धारा 85/80(1)/115(2) बीएनएस व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम पंजीकृत कराया गया था।









