थाना दादरी पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं को अन्जाम देने वाले 02 शातिर चोरों को 02 आई फोन सहित दर्जन भर चोरी के मोबाईलो व 01 अदद मोटरसाइकल रजि नं0 UP83BR5676 (चोरी की हुई) के साथ किया गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 26.08.2024 को वादिया किरन भारती पुत्री श्री सौराज सिंह निवासी ग्राम जलाली मोड थाना हन्दुआगंज जिला अलीगढ हाल पता दौलतराम कलौनी थाना दादरी गौतंमबुद्धनगर ने थाना दादरी पर तहरीर देकर बाबत अज्ञात चोर द्वारा वादिया के कमरे से वादिया का मोबाइल चोरी करने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 386/2024 धारा 305 बी.एन.एस पंजीकृत कराया था तथा दिनांक 27.08.2024 को वादी रवि मोहन पुत्र श्री ब्रहमानन्द निवासी ग्राम भोपतपूर नगला थाना हरपालपूर जिला हरदोई ने थाना दादरी पर तहरीर देकर बाबत अज्ञात चोर द्वारा वादी के कमरे से वादी का मोबाइल चोरी करने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 387/2024 धारा 305 बी.एन.एस पंजीकृत कराया था ।
*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 29.08.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा थाना दादरी पर पंजीकृत मोबाइल चोरी की घटनाओ का सफल अनावरण करते हुए चोरी करने वाले 02 शातिर चोर 1.निखिल शर्मा पुत्र राजेश शर्मा निवासी महमूदपुर जाटान थाना सादावाद जिला हाथरस हाल पता दौलतराम कालोनी कस्बा व थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 24 वर्ष 2.आकाश पुत्र रमाशंकर लवानिया निवासी जल विहार कालोनी मऊ रोड नियर गैस गोदाम दयालबाद थाना न्यू आगरा जनपद आगरा हाल पता दौलतराम कालोनी कस्बा व थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 24 वर्ष को रूपवास गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त गण के कब्जे से चोरी किये हुए 12 अदद मोबाइल फोन व चोरी की 01 अदद मोटरसाइकल बरामद की गयी । अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर दोनो ने बताया कि साहब हम दोनो मिलकर दादरी, सूरजपुर तथा आसपास के क्षेत्र में घरो से मोबाइल चोरी करते है और उन फोनो को बेचकर अपनी मौज मस्ती व जरूरत में पैसो का इस्तेमाल करते है । अभि0गण से बरामद सैमसंग गैलेक्सी A05 मोबाइल की चोरी के संबंध में थाना दादरी पर मु0अ0सं0 386/24 धारा 305 बीएनएस तथा I-KALL मोबाइल की चोरी के संबंध में मु0अ0सं0 387/24 धारा 305 बीएनएस तथा मोटरसाईकिल चोरी के संबंध में थाना सूरजपुर पर मु0अ0सं0 436/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत होना पाया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।









