आरोपियों की निशानदेही पर फेक्ट्री से दो लाख की कीमत के तीन बंडल पाइप बरामद।
योजना के पाइप चोरी करके दाना बनाने वाली फैक्ट्री में बेचा गया था चोरी का पाइप।
लाइन बिछा रही कार्यदाही संस्था के ठेकेदार की लेबर का व्यक्ति कराता था चोरी।
23 अगस्त की रात में चोला के गांव बंचवाली से चोरी किया गया था पाइप।
पुलिस ने फेक्ट्री मालिक आबिद समेत पिंकी, राहुल, सगीर व अब्दुल क़ादिर किये गिरफ्तार।
अन्य भी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं शातिर, वैधानिक कार्रवाई में जुटी पुलिस।
बुलंदशहर की चोला व सिकंदराबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुआ खुलासा।









