Blog

थाना एक्सप्रेस वे पुलिस द्वारा 02 वाहन चोर गिरफ्तार व 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, कब्जे से 04 चोरी की मोटर साइकिल बरामद।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*कार्यवाही का विवरण-*
थाना एक्सप्रेस वे पुलिस द्वारा दिनांक 12.8.2024 को छपरोली गोल चक्कर पुश्ता रोड सेक्टर 168 से 04 चोरी की बाइक के साथ 02 अभियुक्तों 1.ललित पुत्र संजय (2) आयुष चौहान पुत्र सर्वेश चौहान को गिरफ्तार किया गया है तथा 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।

*अपराध करने का तरीका*
अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि इन अभियुक्तों द्वारा दिनांक 03.08.2024 को एबीसी मार्केट से स्पलेन्डर बाइक चोरी की थी जिसके संबंध में थाना एक्सप्रेसवे नोएडा पर मु0अ0सं0 134/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है तथा दूसरी स्पलेण्डर मोटरसाईकिल जिसका पंजीकरण संख्या डीएल 6 एस एई 9194 है इनके द्वारा दिल्ली से चोरी की है। पूछताछ करने पर संज्ञान में आया की इनका एक साथी नाबालिग अपचारी जो पहले से पुस्ता रोड के नीचे फार्म हाऊस की तरफ एक पेड के नीचे दो बाईको के पास खडा था यह लोग इन बाइकों को लेकर बेचने की फिराक मे दिल्ली जा रहे थे। इनमे से एक स्पलेण्डर मोटरसाईकिल नम्बर यूपी 16 एवी 0329 जेपी कॉसमॉस से चोरी की थी जिसके संबंध में थाना एक्सप्रेसवे नोएडा पर मु0अ0सं0 135/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
(1)ललित पुत्र संजय निवासी गली नं0 5 ग्राम नगली सैक्टर 134 थाना एक्सप्रेसवे नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र 30 वर्ष
(2)आयुष चौहान पुत्र सर्वेश चौहान निवासी ग्राम असगरपुर सैक्टर 128 थाना सैक्टर 126 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 18 वर्ष
(3) 01 नाबालिग

 

Related Articles

Back to top button