Blog

थाना बिसरख पुलिस द्वारा 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 07.08.2024 को थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत कैब चालक से पैसे लेने की घटना संज्ञान में आने पर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के आदेशानुसार एसीपी-2 बिसरख द्वारा वादी से सम्पर्क कर प्राथमिक जांच में तथ्य सही पाये जाने पर थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 601/2024 धारा 309(4)352,61(2) बीएनएस बनाम प्रशिक्षणाधीन उ0नि0 अमित मिश्रा व उसके 04 अन्य साथियों 1.अभिनव 2.आशीष 3.प्रिंस 4.जेरी के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया था।

*कार्यवाही का विवरण-*
उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध में वांछित चल रहे अभियुक्त 1. प्रियाँन्शु अवस्थी उर्फ प्रिंस पुत्र मनीष अवस्थी 2. जय उर्फ जैरी पुत्र रामबाबू को ग्राम बिसरख बिहारी मार्केट के पास से थाना बिसरख पुलिस द्वारा दिनांक 12.8.24 को गिरफ्तार किया गया है।

 

Related Articles

Back to top button