Blog

जिला अधिकारी के निर्देशों के क्रम में जनपद का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन में

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

औषधि निरीक्षक द्वारा नवीन हॉस्पिटल रेलवे रोड दादरी से जांच के लिए 02 औषधियों के सैंपल किए गए संग्रहित

गौतम बुद्ध नगर 07 अगस्त 2024

जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में जनपद के मेडिकल स्टोर्स पर औषधियों की मानकों के अनुरूप पर्याप्त उपलब्धता एवं गुणवत्ता बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारीगण निरंतर स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। इसी क्रम में औषधि निरीक्षक जय सिंह द्वारा बताया कि आज औषधि की गुणवत्ता की जांच के क्रम में नवीन हॉस्पिटल रेलवे रोड दादरी के मेडिकल स्टोर से अमाॅक्सीसिलिन एंड पोटैशियम क्लावुलैनेट टैबलेट एवं एस्प्रिन 75 एमजी कैप्सूल कुल 02 औषधियों के नमूने संग्रहित किये गये हैं, जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जिनकी रिपोर्ट आने पर एवं विवेचना करने पर आग्रिम कार्यवाही औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम के अन्तर्गत नियमनुसार की जाएगी। औषधि निरीक्षक द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में सभी प्रकार की दवाइयां मानकों एवं गुणवत्ता के साथ सभी मेडिकल स्टोर्स पर उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आगे भी इसी प्रकार अभियान संचालित करते हुए मेडिकल स्टोर्स की जांच की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button