Blog

थाना दादरी पुलिस द्वारा दिनांक 31.07.2024 को गुम हुए 13 वर्ष के बच्चे को अथक प्रयास के बाद किया गया बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 31.07.2024 को वादी श्री श्री हरेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र श्री काली चरन शर्मा निवासी एस्कोर्ट कालोनी दादरी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ने थाना दादरी पर तहरीर देकर बाबत स्वयं के पुत्र कपिल सारस्वत उम्र करीब 13 वर्ष को घर से ट्यूशन के लिए जाना लेकिन ना तो ट्यूशन पहुँचा है तथा ना ही अभी तक घर वापस आने के सम्बन्ध मे मु0अ0स0 336/2024 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत कराया था ।

*कार्यवाही का विवरण*

दिनांक 31.07.2024 को वादी श्री श्री हरेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र श्री काली चरन शर्मा निवासी एस्कोर्ट कालोनी दादरी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ने थाना दादरी पर तहरीर देकर बाबत स्वयं के पुत्र कपिल सारस्वत उम्र करीब 13 वर्ष को घर से ट्यूशन के लिए जाना लेकिन ना तो ट्यूशन पहुँचा है तथा ना ही अभी तक घर वापस आने के सम्बन्ध मे मु0अ0स0 336/2024 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत कराया था । जिस पर थाना दादरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अथक प्रयास करते हुए आसपास गुमशुदा की फोटो दिखाकर तथा थानाक्षेत्र मे लगे सीसीटीवी फुटेज की सहायता से गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया । थाना दादरी पुलिस के इस सराहनीय कार्य की जनता द्वारा भूरि भूरि प्रसंशा की गयी ।

*बरामद करने वाली टीम*

1. श्री सुजीत कुमार उपाध्याय थानाध्यक्ष थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ।
2. उ0नि0 हरवीर सिंह थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ।
3. है0का0 1204 राजीव कुमार थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ।
4. का0 3617 अरशद अंसारी थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ।

Related Articles

Back to top button