आज दिनांक 31.07.2024 को थाना जारचा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से मु0अ0सं0 141/2024 धारा 64/115(2)/333/351(2)(3) बीएनएस में वांछित अभियुक्त मोसीन पुत्र अब्बास को चैंकिंग के दौरान सामना नहर के पास से गिरफ्तार किया गया है।
*घटना का विवरण:-*
अभियुक्त द्वारा वादी के घर मे घुसकर वादी व वादी के परिवारिजन के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देना व वादी की पुत्री के साथ जबरदस्ती निकाह कर दुष्कर्म करना।
*अभियुक्त का विवरणः-*
मोसीन पुत्र अब्बास निवासी ग्राम कलौंदा थाना जारचा जिला गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 21 वर्ष।









