जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन में
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*गौतम बुद्ध नगर 28 जुलाई 2024*
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारीगण विशेष अभियान संचालित कर अपनी कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं।

इसी श्रृंखला में सहायक आयुक्त खाद्य।। सर्वेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवसों में खाद्य सुरक्षा आधिकारी के नेतृत्व में खाद्य एवं पेय पदार्थ की गुणवत्ता परीक्षण हेतु विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें विभिन्न खाद्य एवं पेय पदार्थ के कुल 04 नमूने जांच हेतु संग्रहित किए गए। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओपी सिंह, मुकेश कुमार एवं सय्यद इबादुल्लाह द्वारा

रत्नम रेस्टोरेंट डीएलएफ मॉल सेक्टर 18 नोएडा से शिकायत के आधार पर दोसा आलू मसाला का 01 नमूना संग्रहित किया गया। एफबीओ बादल चौधरी पुत्र धनपाल सिंह निवासी 107 वार्ड नंबर 14 नौहझील बांगर थाना नौहझील जिला मथुरा, वाहन मालिक भोला उर्फ हरेंद्र, निवासी ग्राम प्रेमपुर थाना पिसावा जिला मथुरा
वाहन महिंद्रा पिकअप UP 81 DT 4374 से लगभग 600 किलोग्राम पनीर प्रेमपुर थाना पिसावा अलीगढ़ से आ रहा था, जिसे स्थान हल्दोनी मोड़ बिसरख रोड़ ग्रेटर नोएडा से पनीर का एक नमूना संग्रहित किया एवं युनुस की दुकान पर पनीर सप्लाई किया जा रहा था

वहां से भी पनीर का एक नमूना संग्रहित किया गया।खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओपी सिंह द्वारा विवेक श्रीवास्तव सदस्य जिला पर्यावरण समिति गौतम बुद्ध नगर की शिकायत पर सेक्टर 4 गौर सिटी ग्रेटर नोएडा स्थित हल्दीराम एथेनिक फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के रेस्टोरेंट से रसमलाई का एक नमूना संग्रहित किया गया।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश कुमार ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में खाद्य एवं पर पदार्थ के 04 नमूनों को जांच हेतु लिया गया। सभी सैंपल जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला प्रेषित किये जा रहे है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।









