Blog

शैफाली पब्लिक स्कूल ने किया मेधावी छात्र- छात्राओं को सम्मानित ।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

जी० टी० रोड स्थित शैफाली पब्लिक में स्कूल दादरी में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का आयोजन स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती शिल्पा सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इसमें जिसमें मेधावी छात्र-छात्राओं को विद्यालय को ओर से पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्या ने कहा कि इस विद्यालय के बच्चों ने बेहतर अंक प्राप्त करके करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। मैं उनके उज्जवल भविष्य है की कामना करती हूँ। मुख्य अतिथि जो मनीष गर्ग प्रबंधक ने बच्चों की सफलता पर सराहना करते हुए सभी बच्चो को बधाई दी, उन्होंने कहा कि “लगन है तो मंजिल के रास्ते कितने भी कठिन क्यों न हो सफलता मिल ही जाती है” । कक्षा बारहवी से साक्षी मित्तल, चंचल, प्रिया गौतम व कक्षा दसवीं से पीयूष सिंह, मिहिर सिंह, पायल ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करके अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर समस्त शिक्षकगण और अभिभावको ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Related Articles

Back to top button