*घटना का संक्षिप्त विवरणः*
दिनांक 11.07.2024 को वादी द्वारा थाना दनकौर पर सूचना दी गई कि उनकी पुत्री उम्र करीब 17 वर्ष को मोन्टी पुत्र बाबू निवासी ग्राम खनौदा, थाना आहार, जिला बुलन्दशहर अपने साथ बहला-फुसला कर ले गया है। जिसके आधार पर थाना दनकौर पर मु0अ0सं0 184/24 धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता थाना दनकौर पंजीकृत किया गया।
*कार्यवाही का विवरणः*
दिनांक 26.07.2024 को थाना दनकौर पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से मु0अ0सं0 184/24 धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता अभियुक्त मोन्टी पुत्र बाबू को खेरली नहर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अपह्ता को पूर्व में ही बरामद किया जा चुका है।









