Blog
थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का माल बरामद।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनाक 25.07.2024 को थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना की सहायता से मु0अ0सं0 327/24 धारा 305(क)(घ)/ 331(4)/ 317(2)/307/3(5) बीएनएस में वांछित अभियुक्त 1.प्रशान्त उर्फ शक्ति पुत्र आन्नद 2.सीटू उर्फ शैलेष गौतम पुत्र विश्नूचरनसिह को थाना फेस-2 क्षेत्र में भंगेल के पास से गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तों के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में चोरी हुये माल 01 अंगुठी पीली धातु, 01 चैन मय लॉकेट पीली धातु और एक जोड़ी झुमकी पीली धातु व 01 लाख 12 हजार 300 रूपये नकद बरामद हुये है।
*घटना का विवरण:-*
अज्ञात युवकों द्वारा वादी की कंपनी A-20 TAC नगला तिराहे सेक्टर-81 में कम्पनी की दीवार कूदकर कम्पनी में प्रवेश करके कम्पनी के ऑफिस में रखी लकड़ी की अलमारी को तोड़कर उसमें रखा सामान चोरी कर लिया गया था।









