दिनांक 13.07.2024 को थाना बादलपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 86/24 धारा 66 सी आईटी एक्ट व धारा 352/351(3) बीएनएस थाना बादलपुर में वांछित अभि0 सोनू उर्फ तंजीर पुत्र वारीस को धूम बाईपास पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर, दादरी की तरफ जाने वाले अण्डरपास से गिरफ्तार किया गया है।
*घटना का विवरणः*
अभियुक्त सोनू उर्फ तंजीर द्वारा मुकदमा वादिया के नाम से फेक फेसबुक आईडी व वादिया की पुत्री के नाम से इन्स्टाग्राम आईडी बनाकर वादिया के साथ खींचे गये फोटो अपलोड करने के सम्बन्ध में थाना बादलपुर पर मु0अ0सं0 86/24 धारा 66 सी आईटी एक्ट पंजीकृत कराया गया था जिसमें अभि0 उपरोक्त फरार चल रहा था।









