थाना दादरी पुलिस द्वारा शातिर अभियुक्तो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 शातिर वाहन चोर को 01 अदद स्पेलन्डर मो0सा0 (चोरी की) रजि0 नं0 UP14 AZ 7993 के साथ किया गया गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
थाना दादरी पुलिस द्वारा शातिर अभियुक्तो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 18.06.2024 को 01 शातिर वाहन चोर किशन पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम महाव चिग्रावटी थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर को 01 अदद स्पेलन्डर मो0सा0 (चोरी की) रजि0 नं0 UP14 AZ 7993 के साथ कठहैरा मोड के पास से गिरफ्तार किया गया ।
*कार्यवाही का विवरण*
थाना दादरी पुलिस द्वारा शातिर अभियुक्तो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 18.06.2024 को 01 शातिर वाहन चोर किशन पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम महाव चिग्रावटी थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर को 01 अदद स्पेलन्डर मो0सा0 (चोरी की) रजि0 नं0 UP14 AZ 7993 के साथ कठहैरा मोड के पास से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि साहब ये मो0सा0 मैंने दिनांक 16/06/2024 को बुलंदशहर से चोरी की थी । अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।









