थाना बिसरख पुलिस द्वारा लूट/चोरी करने वाले 2 शातिर बदमाशो को बाद पुलिस मुठभेड गिरफ्तार कब्जे से चोरी एक मोटरसाइकिल रजि0न0 UP81CD3920 अवैध असलाह कारतूस, घटना से सम्बन्धित 18850 रूपये बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
आज दिनांक 14.06.2024 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल स्पलेण्डर पर 2 संदिग्ध व्यक्ति सवार थे जिन्हें 06 प्रतिशत पर रूकने का इशारा किया किन्तु नहीं रुके और तेज रफ्तार से रोजायाकूबपुर 06 प्रतिशत के प्लाटों की तरफ जाने वाले रास्ते पर भागने लगे पुलिस पार्टी द्वारा पीछा करने पर मोटर साइकिल सवार युवक रास्ता खराब होने के कारण मोटर साइकिल फिसलकर गिर गई मो0सा0 पर सवार दोनो व्यक्ति खाली जमीन की तरफ भागते हुए

पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से अवैध असलाह से फायर करने लगे । पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु फायर किये गये जिससे बदमाश 1. दीपक उर्फ बन्टी पुत्र बलवीर सिंह निवासी ग्राम अजगरा थाना हसायन जिला हाथरस हालपता नितिन का मकान ग्राम प्राइमरी स्कूल के पास गढी चोखण्डी थाना फेस 3 गौतमबुद्धनगर , 2. रवि कुमार पुत्र शिवचरण सिंह निवासी ग्राम अजगरा थाना हसायन जिला हाथरस हालपता नितिन का मकान ग्राम प्राइमरी स्कूल के पास गढी चोखण्डी थाना फेस 3 गौतमबुद्धनगर , के पैरो में गोली लगने से घायल हो गये ।

घायल बदमाशों के कब्जे से 01-01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01-01 खोखा कारतूस व 02-02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक चोरी की मोटर साइकिल स्पलेण्डर रजि0 नं0 UP81CD3920 व 18850 रूपये बरामद हुए । घायल बदमाशो के द्वारा बताया गया कि आज हम लोग लूट/चोरी की घटना की फिराक में घूम रहे थे। घायल बदमाशों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया जा रहा है । इनके आपराधिक इतिहास व अन्य विस्तृत जानकारी की जा रही है ।









