Blog

थाना सैक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा घरो के अन्दर चोरी की घटना कारित करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 6 मोबाइल फोन बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*कार्यवाही का विवरण-*
थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा दिनांक 11.06.2024 को गोदरेज कम्पनी के सामने बने पार्क से घरो मे घुसकर चोरी करने वाले 03 चोर को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरी किये हुए 06 मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनी के बरामद किये गये है।

*अपराध करने का तरीका*
अभियुक्त शातिर किस्म के चोर है, जो दिन व रात्रि मे मौका पाकर लोगो के घरो से मोबाइल फोन व अन्य सामानो की चोरी करते है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण*
1. अरुण पुत्र सुरेन्द्र सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी गली नं0 22 सदरपुर कालोनी सै0 45 थाना सै0 39 नोएडा
2. अंकित उर्फ चोचू पुत्र लालचन्द उम्र 19 वर्ष निवासी पीरवाली गली नं0 2 सै0 45 थाना सै0 39 नोएडा
3. राकेश पुत्र राज कुमार पाठक उम्र 27 वर्ष निवासी गली न0 5 सदरपुर कालोनी से0 45 थाना से0 39 नोएडा

 

Related Articles

Back to top button