Blog

थाना कासना पुलिस द्वारा 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 अवैध चाकू व चोरी किये गये 608 किग्रा0 लोहे की छोटी बडी सांकलनुमा चैन के टुकडे बरामद।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

कार्यवाही का विवरण-
थाना कासना पुलिस द्वारा दिनांक 11.06.2024 को चैकिंग के दौरान अभियुक्त 1. दिलशाद पुत्र हातिम ताई 2. राहुल पुत्र गोपाल सिंह 3. धीरज पुत्र मिश्रीलाल 4- प्रभाकर पुत्र उदयप्रताप सिंह को 02 अवैध चाकू व चोरी किये गये 608 किग्रा0 लोहे की छोटी बडी सांकलनुमा चैन के टुकडो के साथ इकोटेक प्रथम एक्सटेंशन के पास मिर्जा कम्पनी चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना कासना पर मु0अ0सं0 143/2024 धारा 4/25 आयुध अधिनियम व 411/414 भादवि अधि0 पंजीकृत किया गया है।

 

Related Articles

Back to top button