Blog

गांव विकसित होंगे तो, देश तेजी से विकास की ओर अग्रसर होगा जिन गांवों की वजह से आज गौतमबुद्धनगर ने विकास के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है, उन ग्रामों का भी सर्वांगीण विकास करना, हम सबकी की जिम्मेदारी है”

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

 

आज दिनांक 06 जून 2024 को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्राम रुस्तमपुर में विकास कार्यों के शुभारंभ के मौके पर आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को पूर्ण आश्वस्त करते हुए कहा कि *”गांव के विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी जाएगी। आपका विधायक होने के नाते, यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि मैं सभी मूलभूत सुविधाएं आपको उपलब्ध कराऊं।”

साथ ही यह सभी अधिकारियों का कर्तव्य है कि जिन ग्रामों की जमीनें लेकर, उन्होंने शहर बसाए हैं तथा औद्योगिक क्षेत्र बनाएं है, उन ग्रामवासियों को भी मूलभूत सुविधाएं उच्च स्तर की मिले, इसका भी उन्हें ध्यान रखना पड़ेगा।”
इस मौके पर एडवोकेट अर्चना सिंह, कुमारी पूजा और कुमारी ज्योति ने 01 करोड़ 72 लाख रुपए की धनराशि से निर्मित होने

ग्राम रुस्तमपुर में स्थित विद्यालय परिसर में विद्यालय भवन के निर्माण कार्य का शुभारम्भ ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया।
इस मौके पर श्री खचेड़ा सिंह पूर्व प्रधान, श्री कमल सिंह पूर्व प्रधान, श्री बनै सिंह, रघुराज नेता जी, ज्ञानेन्द्र भाटी, रविन्द्र भाटी, सतवीर सिंह, कपिल भाटी, प्रशांत भाटी, ड्रा0 अरुण कुमारी आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button