दिनांक 03.06.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 235/2024 धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 दहेज अधिनियम के अंतर्गत 01 वांछित अभियुक्त नजाकत पुत्र फकरूद्दीन को एनटीपीसी दादरी बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 25.05.2024 को वादी द्वारा एक प्रार्थना पत्र अभि0गण 1. सोयेब (पति) 2. नजाकत (ससूर) निवासीगण हफीजपुरा थाना बी.बी.नगर जिला बुलन्दशहर 3. साकिर (चाचा) 4. रूबीना (चाची) निवासी कस्बा दादरी के द्वारा वादी की पुत्री समरीन से अतिरिक्त दहेज में 2 लाख रूपये नकद की मांग करना मांग पूरी न होने पर बिजली का करन्ट लगाकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में दाखिल किया। जिस पर थाना दादरी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 235/2024 धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 दहेज अधिनियम पंजीकृत कराया गया था।









